Madhu's world: एक सोच कुछ ऐसी भी ...... l

5/18/2011

एक सोच कुछ ऐसी भी ......

एक सोच कुछ ऐसी भी ......
by Madhu Gujadhur on Sunday, 03 April 2011 at 20:01

ये चंद साँसों की जिंदगी ,ये खुद में बड़ी नायब दौलत है ,

इसे अस्काम,अफसुर्दा , अज़ाब से यूंही अबस ना करना |

वो मिल जाए कहीं यकसां ,तो मुहोब्बत से गले लगा लेना

उन खानदानी रंजिशों का अब, उस से जिक्र भी ना करना |

जो बह कर आया है तुम तक बस उतना ही तो तुम्हारा था

किसी और के दरिया को तुम आब-ए-तल्ख़ से न भर देना |

बेशक तुम्हारा वो दुश्मन था कभी, अब जा रहा है दुनिया से ,

भुला कर गिले शिकवे आज उस की मय्यत को कन्धा देना

किसी भी कामयाबी का राज़ तो बस इतना ही है यारो ,

चलो तो ......रास्तों पर नहीं अपने पैरों पर ऐतबार करना . ......मधु



अस्क़ाम= बुराइयां, कमज़ोरियां, कमियां

अफ़सुर्दा= उदास, विषाद

अज़ाब= पीड़ा, सन्ताप, दंड

अबस= लाभहीन, बेकार, व्यर्थ, तुच्छ

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home